
नई दिल्ली : वायुसेना (Air Force) आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है। भारतीय वायुसेना इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी। इस बार वायुसेना के बेड़े में शमिल हुए राफेल भी अपनी ताकत दिखाएंगे। राफेल समेत इन विमानों ने दिखाया अपना दम वायुसेना दिवस के मौके पर आसमान में राफेल ने अपना दम दिखाया है। राफेल के साथ थ्री फॉर्मेशन में जगुआर लड़ाकू विमान भी रहे। जिन्होंने आसमान में उड़ान भरकर अपनी ताकत दिखाई।
राफेल के तत्काक बाद देशी विमान तेजस ने आसमान में अपना दम दिखाया। वहीं चिनूक हेलिकॉप्टर, अपाचे हेलिकॉप्टर, ग्लोबमास्टर, सुखोई समेत कई लड़ाकू विमानों ने भी आसमान में अपना दम दिखाया है। देश में कोरोना हर दिन तोड़ रहा रिकॉर्ड, आज 96 हजार से ज्यादा आये केस, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 76 हजार के पार इन वायुवीरों का सम्मान किया गया। वायुसेना प्रमुख ने इस मौके पर कई वायुवीरों का सम्मान किया है। इसमें इंडियन एयर फोर्स के वो जवान भी शामिल हैं जिन्होंने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी।
Facebook
Twitter
YouTube
RSS