
कोटा/जयपुर : राजस्थान के कोटा में घर में सब्जी की कढ़ाई में गिर जाने से बुरी तरह झुलसी एक बालिका की आज मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोटा के इंदिरा गांधी नगर में यह हादसा गत 8 अगस्त को घटित हुआ था। एक मकान की रसोई में पांच वर्षीय बालिका किट्टू उस समय खेलते समय पांव फिसल जाने से गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिर गई, जब उसकी मां फर्श पर बैठकर खाना बना रही थी। सूत्रों ने आज बताया कि बालिका को तत्काल एमबीएस अस्पताल लाकर भर्ती करवाया था लेकिन कल देर रात्रि को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
Facebook
Twitter
YouTube
RSS